Sunday, 25 September 2016

TOP Gossips: 150 करोड़ से.. 50 करोड़ पर आ गए ये सुपरस्टार..


ऋतिक रोशन की फिल्म 'बैंग बैंग' जहां 140 करोड़ के भारी भरकम में बनी थी। वहीं, हालिया रिलीज फिल्म 'मोहनजोदड़ो' का बजट था 150 करोड़। जाहिर है इसका खामियाजा फिल्म को भुगतना पड़ा। जहां मोहनजोदड़ो सुपरफ्लॉप की लिस्ट में गई..
वहीं बैंग बैंग हिट होकर भी ज्यादा प्रॉफिट नहीं कमा पाई। शायद इसीलिए ऋतिक रोशन ने अब एक अहम फैसला लिया है। अब ऋतिक थोड़ी कम बजट की फिल्में करेंगे। ताजा उदाहरण लें तो राकेश रोशन ने अपनी फिल्म काबिल का बजट सिर्फ 50 करोड़ का रखा। फिल्म में ना कोई बड़ी एक्ट्रेस है, ना ही ऋतिक ने फीस ली है और ना ही फिल्म में ज्यादा स्पेशल इफैक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है।

No comments:

Post a Comment