आखिरकार बाहुबली ने खुद ही कटप्पा पर बात कर ही ली है। गौरतलब है कि बाहुबली सीक्वल का आखिरी पार्ट शूट हो चुका है और फिल्म का पहला लुक प्रभास के जन्मदिन पर आएगा। लेकिन अब तक एक सवाल लोगों को करीब 1.5 साल के खा रहा है - कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। और इसका जवाब कुछ दिन पहले सामने आया था कि किसी को नहीं पता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। जवाब केवल तीन लोग जानते हैं - लेखक, बाहुबली और डायरेक्टर।

अब प्रभास ने खुद कहा है कि ये सब अफवाह है और इस पर बिल्कुल भरोसा मत करिएगा। बाहुबली से जुड़े हर इंसान को पता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। यहां तक कि पांच साल पहले जब हम सबने फिल्म साइन की थी तभी से सबको पता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा!
आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले ज़ोरदार अफवाहें उड़ी थीं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इसके चार कारण शूट किए गए हैं और फाइनली फिल्म में कौन सा जाएगा ये अब तय होगा। लेकिन ये इस तरह तय किया
गौरतलब है कि जब से बाहुबली रिलीज़ हुई तब से दर्शक इसके सीक्वल का इतंज़ार कर रहे हैं क्योंक पूरे भारत को एक ही बात जाननी है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा! ये एलान होगा अप्रैल 2017 में। क्योंकि बाहुूबली 2 की रिलीज़ डेट अनाउंस हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment