Thursday, 29 September 2016

Bollywood suparstars ka he Pakistan se gahra rista


मुंबई.हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर पर इन दिनों तनाव की स्थित बनी हुई है। उरी हमले के बाद से हर सच्चा हिंदुस्तानी पाकिस्तान को कोस रहा है और चाहता है कि उसे सबक सिखाया जाए। इनमें वे इंडियन भी शामिल हैं, जिनका पाकिस्तान से गहरा नाता है या रहा है। मसलन, बॉलीवुड में कई स्टार्स की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं।
पाकिस्तान में हुआ था संजय दत्त के पिता का जन्म संजय दत्त के पिता एक्टर और पॉलिटिशियन सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तानी पंजाब के झेलम जिले के खुर्द गांव में हुआ था। इतना ही नहीं, संजू की मां नरगिस (असली नाम फातिमा राशिद) का मूल भी पाकिस्तानी है। नरगिस के पिता अब्दुल राशिद उर्फ मोहन बाबू रावलपिंडी के मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने हिंदू से इस्लाम कबूल किया था।
पाकिस्तान से आया था गोविंदा का परिवार
गोविंदा के पिता अरुण कुमार आहूजा का जन्म गुजरानवाला,पाकिस्तान में हुआ था। विभाजन के बाद उनका परिवार मुंबई आ गया, जहां गोविंदा का जन्म हुआ। गुजरानवाला से जुड़ी हैं रोशन परिवार की जड़ें
कहा जाता है कि ऋतिक रोशन के परदादा गुजरानवाला, पंजाब (अब पाकिस्तान) के फेमस सिंगर थे। वहीं, उनके नाना जे ओम प्रकाश की बात करें तो उनका जन्म सियालकोट, पाकिस्तान में हुआ था। विभाजन के बाद रोशन परिवार इंडिया में शिफ्ट हुआ।
क्वेटा में हुआ था विवेक ओबेरॉय के पिता का जन्म विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय का जन्म 1946 में क्वेटा, बलूचिस्तान में हुआ था। विभाजन की वजह से सुरेश के जन्म के एक साल बाद ओबरॉय फैमिली हैदराबाद शिफ्ट हो गई।
अमिताभ बच्चन का ननिहाल पाकिस्तान में
अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन का जन्म ल्यालपुर, पंजाब, ब्रिटिश इंडिया (अब पाकिस्तान) में हुआ था। अब यही ल्यालपुर फैसलाबाद के नाम से जाना जाता है।
प्रेम चोपड़ा का जन्म लाहौर में हुआ बॉलीवुड के फेमस विलेन्स में शुमार रहे प्रेम चोपड़ा का जन्म 1935 में लाहौर, पाकिस्तान में हुआ। विभाजन के बाद उनका परिवार शिमला आ गया।
पेशावर में पैदा हुए थे दिलीप कुमार दिलीप कुमार के नाम से मशहूर मोहम्मद यूसुफ खान का जन्म 1922 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था। विभाजन के बाद वे इंडिया आ गए। हालांकि, उनके भाई नासिर खान ने वहीं रहने का फैसला किया। नासिर ने बेगम पारा से शादी की थी, जो उनकी डेथ के बाद इंडिया लौट आई थीं।
पाकिस्तान में हुआ था संपूरण सिंह कालरा का जन्म
गुलजार के नाम से मशहूर संपूरण सिंह कालरा का जन्म पाकिस्तानी, पंजाब के झेलम जिले की दीना सिटी में हुआ था। विभाजन के बाद उनका परिवार इंडिया में शिफ्ट हो गया।
पाकिस्तान से जुड़ी हैं कपूर परिवार की जड़ें ऋषि कपूर के दादा पृथ्वीराज कपूर का जन्म 1906 में ल्यालपुर, पाकिस्तान में हुआ था। बाद में वे पेशावर चले गए, जहां ऋषि के पिता राज कपूर का जन्म हुआ। विभाजन के बाद कपूर परिवार इंडिया शिफ्ट हो गया।
लाहौर में जन्मे थे अमरीश पुरी बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर्स में शुमार रहे अमरीश पुरी का जन्म लाहौर, पाकिस्तान में हुआ था। वे लाला निहाल सिंह की पंजाबी स्पीकिंग फैमिली से ताल्लुक रखते थे। बाद में अमरीश शिमला आ गए और अपनी पढ़ाई पूरी की। 'मिस्टर इंडिया' और 'नायक' जैसी सुपरहिट फिल्मों में बतौर विलेन नजर आए अमरीश का निधन 2005 में मुंबई में हुआ।
पाकिस्तानी पंजाब से ताल्लुक रखता है सुपरस्टार राजेश खन्ना का परिवार
राजेश खन्ना के जन्म स्थान को लेकर हमेशा सस्पेंस रहा है। कई लोग मानते हैं कि वे अमृतसर, पंजाब इंडिया में पैदा हुए थे। लेकिन उनका परिवार बूरेवाला, पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है। कहा जाता है कि विभाजन के पहले वे अमृतसर शिफ्ट हो गए थे।
लाहौर के कॉलेज से की देव आनंद ने पढ़ाई देव आनंद का जन्म पाकिस्तानी पंजाब के गुरदासपुर जिले के शखरगढ़ में हुआ था। इतना ही नहीं, देव साहब ने लाहौर कॉलेज से पढ़ाई भी की थी।
करांची में जन्मी थीं साधना शिवदासानी 2015 में दुनिया को अलविदा कह गईं वेटेरन एक्ट्रेस साधना शिवदासानी का जन्म 1941 में करांची, पाकिस्तान में हुआ था। उनका परिवार करांची सिनेमा में काफी पॉपुलर थे। लेकिन विभाजन के बाद उन्हें मुंबई शिफ्ट होना पड़ा।

Wednesday, 28 September 2016

"सबको पता है कटप्पा ने बाहुबली को...इसलिए मारा"


आखिरकार बाहुबली ने खुद ही कटप्पा पर बात कर ही ली है। गौरतलब है कि बाहुबली सीक्वल का आखिरी पार्ट शूट हो चुका है और फिल्म का पहला लुक प्रभास के जन्मदिन पर आएगा। लेकिन अब तक एक सवाल लोगों को करीब 1.5 साल के खा रहा है - कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। और इसका जवाब कुछ दिन पहले सामने आया था कि किसी को नहीं पता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। जवाब केवल तीन लोग जानते हैं - लेखक, बाहुबली और डायरेक्टर।
अब प्रभास ने खुद कहा है कि ये सब अफवाह है और इस पर बिल्कुल भरोसा मत करिएगा। बाहुबली से जुड़े हर इंसान को पता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। यहां तक कि पांच साल पहले जब हम सबने फिल्म साइन की थी तभी से सबको पता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा! आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले ज़ोरदार अफवाहें उड़ी थीं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इसके चार कारण शूट किए गए हैं और फाइनली फिल्म में कौन सा जाएगा ये अब तय होगा। लेकिन ये इस तरह तय किया गौरतलब है कि जब से बाहुबली रिलीज़ हुई तब से दर्शक इसके सीक्वल का इतंज़ार कर रहे हैं क्योंक पूरे भारत को एक ही बात जाननी है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा! ये एलान होगा अप्रैल 2017 में। क्योंकि बाहुूबली 2 की रिलीज़ डेट अनाउंस हो चुकी है।

Monday, 26 September 2016

..तो सलमान खान की वजह से टूट रहा है 'ये रिश्ता'..फैन्स के लिए SAD NEWS!


सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स के लिए मानों एक मुसीबत खत्म हुई नहीं कि दूसरी सामने आए जा रही है। पिछले दिनों सीरियल की लीड एक्ट्रेस अक्षरा यानि हिना खान के नखरों से शो के मेकर्स को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं एक और खबर सामने आ रही है। इस शो में नक्ष का किरदार निभाने वाले रोहन मेहरा ने ये शो छोड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि रोहन आने वाले शो बिग बॉस 10 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ सकते हैं। रोहन ने अपने शो छोड़ने की जानकारी शो के मेकर्स को भी दे दी है। और अब रोहन इन दिनों इस सीरियल के लास्ट एपिसोड शूट कर रहे हैं, जिसके बाद वो हमेशा के लिए शो को अलविदा कह देंगे।
गौरतलब है कि बिग बॉस सीज़न 9 का सभी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसका इंतज़ार इसलिए भी ज्यादा हो रहा है क्योंकि इस बार का सीज़न बाकि सबसे हटके होने वाला है। इस बार सेलेब्रिटी के साथ साथ इस शो में आपको आम आदमी भी दिखाई देने वाले हैं। आपको बता दें कि इससे पहले कुमकुम भाग्य में पूरब का किरदार निभाने वाले अरिजीत तनेजा के आने की भी खबरें सामने आई हैं। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि स्वरागिनी सीरियल में कैमियो करने वाले मयूर वर्मा भी इस शो में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई देंगे।

"फिल्म तो ज़रूर बनेगी पर अक्षय नहीं...शाहरूख या आमिर के साथ"



प्रियदर्शन एक बार फिर फॉर्म में लौट आए हैं । हाल ही में उन्होंने मलयालम में ओप्पम नाम की एक फिल्म डायरेक्ट की जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और फिल्म को 2016 की सबसे बड़ी हिट करार दे दिया गया है।और अब प्रियदर्शन इस फिल्म का रीमेक बनाने को तैयार हैं। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या ये रीमेक उनके पसंदीदा एक्टर अक्षय के साथ होगा तो प्रियदर्शन का जवाब था ना।
उनकी मानें तो इस फिल्म के लिए शाहरूख या आमिर ही जंचेंगे इसलिए उन्होंने दोनों से ही फिल्म देखने की रिक्वेस्ट की है। दोनों में से जो भी फिल्म को हां कर देता है वो उसके साथ फिल्म पर काम शुरू कर देंगे। हालांकि अगर दोनों ने ही फिल्म के लिए ना कर दिया तब वो फिल्म के लिए दूसरे ऑप्शन देखेंगे। ओरिजिनल कहानी में मोहनलाल थे। फिल्म एक अंधे आदमी की कहानी जिसे मर्डर के इल्ज़ाम में फंसा दिया जाता है और उसे खुद को बेगुनाह साबित करना है।

Sunday, 25 September 2016

धोनी : 60 देश, 4,500 स्क्रीन्स, क्या जलवा है


इस बात में कोई शक नहीं है कि अब सुशांत सिंह राजपूत के दिन फिरने वाले हैं। उन्हें पहली बार बडे परदे पर बडी सफलता मिलने वाली है। कारण है महेन्द्र सिंह धोनी, जिनकी बायोपिक में उन्होंने उनकी भूमिका निभाई है। इस फिल्म का प्रमोशन स्वयं महेन्द्र सिंह धोनी भी कर रहे हैं। दर्शकों में धोनी के क्रेज को देखते हुए यह फिल्म विश्व के 60 देशों में 4,500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित की जा रही है। यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे बडी रिलीज होगी। जैसे-जैसे इसके प्रदर्शन के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे दर्शकों का इस फिल्म के प्रति क्रेज बढता जा रहा है। सुनियोजित प्रचार के बलबूते पर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बडा धमाका करने की तैयारी में है। पूर्वानुमानों के अनुसार यह फिल्म इस साल की सबसे बडी ओपनिंग लेने वाली साबित हो सकती है। जिसकी पूरी-पूरी उम्मीद की जा रही है। फॉक्स स्टार स्टूडियो’ के सीईओ ‘विजय सिंह’ जो इस फिल्म के निर्माता भी हैं, उनका कहना है कि यह फिल्म भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर में सबसे ज्यादा रिलीज होने वाली फिल्म होगी। साथ ही यह फिल्म तमिल और हिंदी में भी सबसे ज्यादा रिलीज होने वाली फिल्म होगी। खबरों की माने तो इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं । इसका एक कारण यह भी है कि महेंद्र सिंह धोनी खुद इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुशांत के साथ दिशा पटानी और कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी।

विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड, लेकिन इस छोटी सी उपलब्धि से अब तक हैं दूर


Aliexpress INT वैसे तो विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. लेकिन टेस्ट कप्तान के तौर पर अपनी सरजमीं पर शतक जड़ने का उनका इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है. टेस्ट कप्तान के रूप में भारतीय मैदान पर विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन है, जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 मे फिरोजशाह कोटला मैदान पर बनाया था.
कानपुर में नहीं बोला कोहली का बल्ला कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय कप्तान अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखा सके. पहली पारी में वह जहां केवल 9 रन बना सके, वहीं दूसरी पारी में भी वे कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने थोड़ी देर तक कीवी गेंदबाजों से संघर्ष किया, लेकिन अपनी पारी को 18 रन से आगे ले जाने में कामयाब नहीं हुए. ऐसे में उनके शतक का इंतजार फिर बढ़ गया है. कोहली के मुकाबले घरेलू जमीन पर स्पिनर आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड बेहतर है. दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में भी नहीं लगा पाए थे शतक दिसंबर, 2014 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले विराट कोहली ने अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया है. उन्होंने कई शतक भी लगाए हैं, लेकिन भारत में शतक लगाने के लिए वे अभी भी तरस रहे हैं. हालांकि मौजूदा सीरीज से पहले उन्हें भारत में पिछले साल केवल एक ही सीरीज खेलने का मौका मिला. दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी. इस दौरे में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 4 टेस्ट मैच खेले थे. भारत ने कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी. लेकिन कोहली कप्तान के रूप में कोई शतक नहीं लगा पाए थे. मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में वह केवल 1 रन और 29 रन का ही योगदान दे पाए थे. यह अलग बात है कि भारत इस टेस्ट को 108 रन से जीतने में कामयाब रहा था. बेंगलुरु में खेला गया दूसरा टेस्ट बारिश में धुल गया था और कोहली को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. नागपुर में तीसरे टेस्ट में भी विराट का बल्ला खामोश रहा. इस मैच की दोनों पारियों में विराट केवल 22 रन और 16 रन ही बना सके थे. हालांकि भारतीय टीम इस मैच को 124 रन से जीतने में कामयाब रही थी. चौथा टेस्ट मैच फिरोजशाह कोटला में खेला गया. इस मैच में कोहली ने कप्तान के रूप में पहली पारी में 44 रन, जबकि दूसरी पारी में 88 रन बनाए थे और शतक से चूक गए थे. कप्तान बनने से पहले जड़े थे तीन शतक टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालने से पहले कोहली ने बेंगलुरु में 31 अगस्त, 2012 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 107 रन बनाए थे. इसके बाद 13 दिसंबर, 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में 103 रन और 22 फरवरी, 2013 को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में 107 रन की शतकीय पारी खेली थी. तब से कोहली भारत में टेस्ट में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं. हालांकि उनके प्रसंशकों को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कोहली यह कारनामा भी जरूर कर दिखाएंगे.

TOP Gossips: 150 करोड़ से.. 50 करोड़ पर आ गए ये सुपरस्टार..


ऋतिक रोशन की फिल्म 'बैंग बैंग' जहां 140 करोड़ के भारी भरकम में बनी थी। वहीं, हालिया रिलीज फिल्म 'मोहनजोदड़ो' का बजट था 150 करोड़। जाहिर है इसका खामियाजा फिल्म को भुगतना पड़ा। जहां मोहनजोदड़ो सुपरफ्लॉप की लिस्ट में गई..
वहीं बैंग बैंग हिट होकर भी ज्यादा प्रॉफिट नहीं कमा पाई। शायद इसीलिए ऋतिक रोशन ने अब एक अहम फैसला लिया है। अब ऋतिक थोड़ी कम बजट की फिल्में करेंगे। ताजा उदाहरण लें तो राकेश रोशन ने अपनी फिल्म काबिल का बजट सिर्फ 50 करोड़ का रखा। फिल्म में ना कोई बड़ी एक्ट्रेस है, ना ही ऋतिक ने फीस ली है और ना ही फिल्म में ज्यादा स्पेशल इफैक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है।