WWE ने ट्विटर पर एलान किया कि 3 दिसंबर को मैक्सिको में होने वाले लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव के साथ होगा। पहले इस तरह की अफवाहें सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर ने सामना सैमी जेन के साथ होगा। लेकिन WWE ने लैसनर के खिलाफ रूसेव को उतारने का फैसला ले लिया है। ये दूसरा मौका है, जब बीस्ट इनकार्नेट ब्रॉक लैसनर का सामना रूसेव के साथ होगा। इससे पहले 6 फरवरी 2016 को कैलीफॉर्निया के सैन होज़े में शो के दौरान इन दोनों स्टार्स का आमना सामना हुआ था। click and like this page Click Here मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और सिर्फ 3 मिनट में ही खत्म हो गया। मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ने रूसेव को सुप्लैक्स सिटी की सैर कराई थी। पिछले साल के आखिर और इस साल के शुरुआत में ब्रॉक लैसनर का कई बार सामना लीग ऑफ नेशंस के सदस्य डैल रियो, शेमस और रूसेव के साथ हुआ था। ब्रॉक Vs रूसेव 2 देखने से पहले फैंस को गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच 12 साल बाद कोई मैच होता हुआ दिखेगा। ये दोनों ही स्टार्स सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट में नजर आएंगे। ब्रॉक लैसनर औऱ गोल्डबर्ग अगले हफ्ते रॉ के एपिसोड में नजर नहीं आएंगे। अब सीधे दोनों स्टार्स 14 नवंबर को होने वाले रॉ में दिखेंगे, सर्वाइवर सीरीज़ से पहले ये आखिरी रॉ एपिसोड होगा। सर्वाइवर सीरीज़ के बाद ब्रॉक लैसनर शायद रॉयल रम्बल तक नजर नहीं आएंगे। रॉयल रम्बल के दौरान वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के दावेदार हो सकते हैं।
TV
Thursday, 3 November 2016
3 दिसंबर को ब्रॉक लैसनर का सामना रूसेव के साथ होगा
WWE ने ट्विटर पर एलान किया कि 3 दिसंबर को मैक्सिको में होने वाले लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव के साथ होगा। पहले इस तरह की अफवाहें सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर ने सामना सैमी जेन के साथ होगा। लेकिन WWE ने लैसनर के खिलाफ रूसेव को उतारने का फैसला ले लिया है। ये दूसरा मौका है, जब बीस्ट इनकार्नेट ब्रॉक लैसनर का सामना रूसेव के साथ होगा। इससे पहले 6 फरवरी 2016 को कैलीफॉर्निया के सैन होज़े में शो के दौरान इन दोनों स्टार्स का आमना सामना हुआ था। click and like this page Click Here मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और सिर्फ 3 मिनट में ही खत्म हो गया। मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ने रूसेव को सुप्लैक्स सिटी की सैर कराई थी। पिछले साल के आखिर और इस साल के शुरुआत में ब्रॉक लैसनर का कई बार सामना लीग ऑफ नेशंस के सदस्य डैल रियो, शेमस और रूसेव के साथ हुआ था। ब्रॉक Vs रूसेव 2 देखने से पहले फैंस को गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच 12 साल बाद कोई मैच होता हुआ दिखेगा। ये दोनों ही स्टार्स सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट में नजर आएंगे। ब्रॉक लैसनर औऱ गोल्डबर्ग अगले हफ्ते रॉ के एपिसोड में नजर नहीं आएंगे। अब सीधे दोनों स्टार्स 14 नवंबर को होने वाले रॉ में दिखेंगे, सर्वाइवर सीरीज़ से पहले ये आखिरी रॉ एपिसोड होगा। सर्वाइवर सीरीज़ के बाद ब्रॉक लैसनर शायद रॉयल रम्बल तक नजर नहीं आएंगे। रॉयल रम्बल के दौरान वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के दावेदार हो सकते हैं।
Wednesday, 2 November 2016
बॉक्स ऑफिस पर शिवाय वाली दीवाली Vs ऐ दिल है मुश्किल का पूरा Bill
दीवाली वीकेंड यानि कि बॉलीवुड का सबसे ज़्यादा कमाऊ वीकेंड। ऐसे में सबकी नज़रें थीं शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के स्कोर कार्ड पर। जहां दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में ज़्यादा कमाल नहीं दिखाया वहीं माना जा रहा था कि फिल्म दीवाली वीकेंड पर कमाएगी। और ऐसा हुआ भी। सोमवार को दोनों ही फिल्मों ने लगभग 17 करोड़ की कमाई की। और जहां शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के ओपनिंग स्कोर में काफी अंतर था वहीं अब दीवाली वीकेंड खत्म होते ही ये अंतर भी काफी कम रह गया है। Shivaay and Ae Dil Hai Mushkil Box office update पांच दिनों के दीवाली वीकेंड के बाद ऐ दिल है मुश्किल की कमाई है 66.38 करोड़। फिल्म की रोज़ की कमाई यूं रही - शुक्रवार - 13, शनिवार - 13, रविवार - 9, सोमवार - 17, मंगलवार - 13 करोड़। Filmibeat Hindi SHARE होम » बॉक्स ऑफिस #DiwaliWeekend: बॉक्स ऑफिस पर शिवाय वाली दीवाली Vs ऐ दिल है मुश्किल का पूरा Bill जानिए ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय का दीवाली स्कोर। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में लगभग बराबर पर आ चुकी हैं। Written by: Trisha Gaur | Wed, Nov 2, 2016, 19:50 [IST] दीवाली वीकेंड यानि कि बॉलीवुड का सबसे ज़्यादा कमाऊ वीकेंड। ऐसे में सबकी नज़रें थीं शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के स्कोर कार्ड पर। जहां दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में ज़्यादा कमाल नहीं दिखाया वहीं माना जा रहा था कि फिल्म दीवाली वीकेंड पर कमाएगी। और ऐसा हुआ भी। सोमवार को दोनों ही फिल्मों ने लगभग 17 करोड़ की कमाई की। और जहां शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के ओपनिंग स्कोर में काफी अंतर था वहीं अब दीवाली वीकेंड खत्म होते ही ये अंतर भी काफी कम रह गया है। Shivaay and Ae Dil Hai Mushkil Box office update पांच दिनों के दीवाली वीकेंड के बाद ऐ दिल है मुश्किल की कमाई है 66.38 करोड़। फिल्म की रोज़ की कमाई यूं रही - शुक्रवार - 13, शनिवार - 13, रविवार - 9, सोमवार - 17, मंगलवार - 13 करोड़। ["मेरी फिल्में 600 करोड़ कमा लें तो मैं भी खुद को आमिर खान मानूं"] वहीं पांच दिनों में शिवाय की कुल कमाई है 56 करोड़। फिल्म की रोज़ की कमाई यूं रही - शुक्रवार - 10, शनिवार - 10, रविवार - 8, सोमवार - 17 और मंगलवार 11 करोड़। Shivaay and Ae Dil Hai Mushkil Box office update अब माना जा रहा है कि दोनों ही फिल्में बुधवार को गिरा हुआ कलेक्शन देखेंगी। वहीं दोनों ही फिल्मों को धीरे धीरे मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है ऐसे में देखना है कि दोनों फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन कितना जाता है। देखिए बॉलीवुड के अब तक के सबसे बड़े दीवाली क्लैश और उनके नतीजे - अंदाज़ अपना अपना Vs सुहाग अंदाज़ अपना अपना Vs सुहाग नतीजा - सुहाग अंदाज़ अपना अपना जहां दर्शकों को पसंद नहीं आई वहीं सुहाग को लोगों ने आड़े हाथों लिया था। वजह साफ थी सुहाग एक मां बेटे की कहानी पर फोकस करती थी वहीं अंदाज़ अपना अपना हल्की फुल्की सी कॉमेडी थी पर रोमांस के तड़के के बिना। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे Vs याराना दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे Vs याराना नतीजा - कुछ कहने की ज़रूरत है?? अब आप ही सोचिए कि DDLJ जिसमें देश था, संस्कार थे, परिवार था उसके आगे एक एक्सट्रा मैरिटल अफेयर वाली फिल्म कौन देखता? भले ही उसमें ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ही क्यों ना हों! मोहब्बतें Vs मिशन कश्मीर मोहब्बतें Vs मिशन कश्मीर नतीजा - मोहब्बतें अब आप सोच कर देखिए मार धाड़, आतंकवाद जैसे भारी भरकम शब्द दीवाली की खुशियों के बीच? ज़ाहिर सी बात थी कि मोहब्बतें को जीतना ही था। डॉन Vs जानेमन डॉन Vs जानेमन नतीजा - डॉन अब यहां नतीजा थोड़ा गड़बड़ा गया लेकिन लोगों के पास ऑप्शन ही नहीं था। जानेमन शिरीष कुंदेर की फिल्म थी...वो फराह खान के पति...और उनकी बातों जैसी ही बेसिर पैर की फिल्म थी! ओम शांति ओम Vs सांवरिया ओम शांति ओम Vs सांवरिया नतीजा - ओम शांति ओम संजय लीला भंसाली ने जो रणबीर और सोनम के करियर के साथ यहां किया था ना उसकी कोई माफी नहीं है। इतना सुंदर कपल और इतनी बोरिंग फिल्म जो कि लव स्टोरी भी नहीं थी। कौन देखता! ऊपर से शाहरूख की पूरी मसाला फिल्म। मैं और मिसेज़ खन्ना Vs ब्लू मैं और मिसेज़ खन्ना Vs ब्लू नतीजा - ज़रा अगली तस्वीर में बताते हैं नतीजा इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया था। कारण था ब्लू तो देखने लायक थी ही नहीं और मैं और मिसेज़ खन्ना में बेसिर पैर की कॉमेडी, रोमांस, इमोशन, ड्रामा सब कुछ था। ऑल द बेस्ट ऑल द बेस्ट इस साल लोगों ने देखी थी ऑल दे बेस्ट। मैं और मिसेज़ खन्ना - ब्लू ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा था। पॉइंट बिल्कुल साफ था। लोगों का पूरा इंटरटेनमेंट ऑल द बेस्ट ने किया था। एक्शन रीप्ले Vs गोलमाल 3 एक्शन रीप्ले Vs गोलमाल 3 नतीजा - गोलमाल 3 हालांकि एक्शन रीप्ले में चलने वाले सारे लक्षण थे लेकिन फिल्म की कॉमेडी बिना किसी बात की निकली और ऐश्वर्या राय की ओवरएक्टिंग लोग झेल ही नहीं पाए। सन ऑफ सरदार Vs जब तक है जान नतीजा - दोनों फिल्मों ने बांटी दीवाली इसका कारण था कि दोनों ही फिल्में बेसिर पैर की थी। लेकिन दर्शकों के पास तीसरा कोई ऑप्शन नहीं था। इसलिए उन्होंने दोनों में से कोई एक चुन ली! वीर ज़ारा Vs ऐतराज़ वीर ज़ारा Vs ऐतराज़ नतीजा - वीर ज़ारा हालांकि ऐतराज़ ने भी अपने लिए काफी माहौल बना लिया था लेकिन वीर ज़ारा ने ये जंग जीती थी। पर लोगों ने ऐतराज़ भी बाद में देखी। क्योंकि दोनों ही फिल्मों का कंटेंट बेहतरीन था।
Tuesday, 1 November 2016
रोमन रेन्स एक बार फिर प्रमुख खिताब के लिए नजर आ सकते हैं
रोमन रेन्स ने अपनी बादशाहत कायम रखी। उन्होंने खतरनाक हेल इन ए सेल स्ट्रक्चर में रुसव को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन का खिताब जीता। इस जीत के बाद रेन्स का मानना है कि उन्हें अब WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देना चाहिए। पे-पर-व्यू के बाद बिग डॉग रॉ टॉक के सबसे पहले संस्करण में नजर आए और उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल जीतने की इच्छा जताई। रेन्स ने कहा, 'मेरे दो कंधे हैं, भगवान ने इन्हें चौड़ा बनाया है। मेरे पास एक स्ट्रेप है। मेरी नजर एक और स्ट्रेप पर है।' भले ही केविन ओवेंस ने सेथ रोलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा हो, रोमन का मानना है कि उनमें वो हासिल करने की क्षमता है जो उनके छोटे भाई में नहीं हैं। रेन्स के मुताबिक रोलिंस का द अथॉरिटी के साथ शामिल होना यूनिवर्सल खिताब नहीं जीतने का एक प्रमुख कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि मदद के लिए हमेशा वास्तुकार की जरुरत होती है, ज्यादातर मैच जीतने के लिए या तो जे एंड जे सुरक्षा या फिर अन्य सदस्यों की जरूरत होती है। उधर, मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हमेशा अपने बल पर सभी लड़ाइयां लड़कर विजेता बनकर उभरते हैं। इसलिए रेन्स अपने आप को पूरे रॉ रोस्टर का एकमात्र सुपरस्टार मानते हैं जो जेरिको की टीम को हराना तथा ओवेंस को हराकर WWE की फ़ूड चैन के शीर्ष स्थान पर बैठना चाहते हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने हाथों में लेने के लिए वो सेथ रोलिंस से भी दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे उनके सर्वश्रेष्ठ की पूरी उम्मीद है, लेकिन अगर वह मेरे रास्ते में आए तो आप जानते हैं कि क्या होगा। मैं बदला लूंगा जो मैंने कभी नहीं लिया।' अगस्त में फिन बेलोर के चोटिल होने के कारण हटने के बाद रोमन ने फेटल फोर-वे मैच में चैंपियनशिप के लिए हिस्सा लिया था। ट्रिपल एच के कारण वह असफल रहे और ओवेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। इसके बाद रेन्स ने बुल्गारियाई ब्रूट से अपना हिसाब बराबर कर लिया। क्लैश ऑफ चैंपियंस में उन्होंने रुसव को हराकर अपना पहला यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का खिताब जीता।
Saturday, 29 October 2016
Team India : क्या इस बार भी क्रिकेट प्रशंसकों को दीवाली का तोहफा देगी टीम इंडिया?
टीम इंडिया ने कई बार दीवाली की खुशियों को दोगुना करने का काम किया है ... नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में पांच दिनी दीवाली फेस्टिवल सबसे ज्यादा जोशखरोश और धूमधड़ाके के साथ मनाया जाता है। पूरा देश इन दिनों आतिशबाजी के शोर से गूंजता रहता है। भारत में क्रिकेट का दर्जा भी धर्म के समान है और ऐसे में टीम इंडिया की जीत देशवासियों की दीवाली की खुशियों को दोगुना कर देती है। इस बार भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच दीवाली के दिन है। फिलहाल दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं। अगर टीम इंडिया आखिरी मैच जीतने में सफल रही तो यह क्रिकेट फैंस के लिए किसी दीवाली तोहफे से कम नहीं होगा। आइए एक नजर डालते हैं दीवाली की खुशी को दोगुना करने वाले टीम इंडिया के ऐसे ही कुछ मैचों पर... धौनी की आतिशी पारी महेंद्र सिंह धौनी की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (183) की मदद से भारत ने 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर में तीसरे वन-डे में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। भारत ने 23 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और पूरे भारत में एक दिन पहले ही दीवाली मन गई। सचिन का अविस्मरणीय अंतिम ओवर 24 नवंबर 1993 को कोलकाता में हीरो कप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला। द. अफ्रीका को अंतिम ओवर में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, लेकिन सचिन ने मात्र 3 रन देते हुए भारत को यादगार जीत दिलवाकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया। टीम इंडिया ने हरारे में मनाई दीवाली 25 अक्टूबर 1992 को हरारे में दीवाली के दिन भारत ने जिम्बाब्वे को 30 रनों से हराया। संजय मांजरेकर की उम्दा बल्लेबाजी (70) के बाद जवागल श्रीनाथ की शानदार गेंदबाजी (35/3) ने भारत का काम इस एकमात्र वन-डे में आसान किया। × विश्व कप में मनाई जीत के साथ दीवाली भारत ने 22 अक्टूबर 1987 को दिल्ली में विश्व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हराकर दीवाली का जश्न मनाया। रिलायंस विश्व कप के मुकाबले में गावस्कर, सिद्धू, वेंगसरकर और अजहरूद्दीन के अर्द्धशतकों से भारत ने 6 विकेट पर 289 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 233 रनों पर सिमट गई। भारत-पाक क्रिकेटरों ने मिलकर मनाई दीवाली भारत ने 11 नवंबर 2007 को कानपुर वन-डे में पाकिस्तान को 46 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। युवराज सिंह (77 रन और 1 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के दो दिन पहले मोहाली में दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने मिलकर दीवाली मनाई थी।
Thursday, 27 October 2016
Deepika Padukone's 'xXx: Return of Xander Cage' to have India premiere
Actress Deepika Padukone's Hollywood debut 'xXx: Return of Xander Cage', which also stars action star Vin Diesel, will have a special India premiere ahead of its release in January 2017. In an interview, Diesel revealed that the first thing the Bollywood star asked after coming on board was to have an India premiere of the film. "When Deepika first met us to talk about the role, she said, 'If I do this role, you have to promise me one thing that we do a premiere at India'. And just last week, we were scheduling a premiere in India for January 2017. So it's really going to happen," Diesel, 49, said. 'xXx: Return of Xander Cage' is set to hit theatres on January 20, 2017 worldwide. The movie, which is the third installment in the 'xXx' franchise also stars Donnie Yen, Tony Jaa, Nina Dobrev, Rory McCann, Ruby Rose and Samuel L Jackson.
Thursday, 20 October 2016
आर्थिक तंगी से जूझ रहे ये प्रोड्यूसर, कभी अक्षय कुमार को दिलाया था ब्रेक
अभिनेता अक्षय कुमार आज साल में लगभग 4 फिल्में करते हैं और काफी व्यस्त रहते हैं। लेकिन उनकी लाइफ में ऐसा वक्त भी हुआ करता था जब वो मुम्बई में प्रोड्यूसर्स के ऑफिस के चक्कर लगाया करते थे। उन दिनों रवि श्रीवास्तव नामक निर्माता और पब्लिसिटी डिजानइर ने अक्षय की पहली फिल्म 'सौगंध' के लिए काफी मदद की थी। बाद में अपनी भी एक फिल्म के लिए अक्षय को साइन किया। इन दिनों रवि सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम से परेशान हैं। उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। रवि को क्या तकलीफ है ... रवि ने बताया, "मुझे बहुत तकलीफ है, मैं चार कदम भी उठकर चल पाने में असमर्थ हूं। डेढ़ -दो महीने से शरीर में खाना नहीं जा पा रहा है, मेरी दोनों किडनियां खराब हो गयी हैं। मैंने पांच हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को दिखाया जिसमें मेरा बहुत पैसा खर्च हो गया। हाल ही में केईएम हॉस्पिटल के डॉक्टर को दिखाया तो पता चला दोनों किडनी खराब हो चुकी है, उन्हें ट्रांसप्लांट करना होगा। लेकिन अब मेरे पास पैसे नहीं बचे।" रवि आगे बताते हैं " मेरे परिवार में कोई नहीं है, शादी के दस साल बाद वाइफ की डेथ हो गयी थी और बेटी की शादी कर चुका हूं। उसकी शादी के बाद खुद का घर भी मैंने उसे ही दे दिया था, अभी मैं किराए के मकान में हूं और मेरी देखभाल मोहसिन जी करते हैं।"
Thursday, 13 October 2016
Bollywood News: Akshay KumarBox Office collections 3000 Caror
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड का सबसे ताज़ा क्लब शुरू कर दिया है और ये है 3000 करोड़ क्लब। दरअसल, अक्षय कुमार ने इस साल रूस्तम के 100 करोड़ के साथ तो इतिहास रचा ही। एक साल में तीन फिल्में और तीनों 100 करोड़ क्लब, ऐसा अभी तक बॉलीवुड में किसी एक्टर ने नहीं किया। लेकिन इस उपलब्धि के साथ ही अक्षय कुमार ने अपने साथ दूसरी उपलब्धि जोड़ी जो है 3000 करोड़ क्लब की। अक्षय कुमार ने 1991 में डेब्यू किया और 2016 में रूस्तम के साथ उनकी कुल फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है लगभग 3000 करोड़।
Subscribe to:
Posts (Atom)