Thursday, 13 October 2016

Bollywood News: Akshay KumarBox Office collections 3000 Caror


अक्षय कुमार ने बॉलीवुड का सबसे ताज़ा क्लब शुरू कर दिया है और ये है 3000 करोड़ क्लब। दरअसल, अक्षय कुमार ने इस साल रूस्तम के 100 करोड़ के साथ तो इतिहास रचा ही। एक साल में तीन फिल्में और तीनों 100 करोड़ क्लब, ऐसा अभी तक बॉलीवुड में किसी एक्टर ने नहीं किया। लेकिन इस उपलब्धि के साथ ही अक्षय कुमार ने अपने साथ दूसरी उपलब्धि जोड़ी जो है 3000 करोड़ क्लब की। अक्षय कुमार ने 1991 में डेब्यू किया और 2016 में रूस्तम के साथ उनकी कुल फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है लगभग 3000 करोड़।

No comments:

Post a Comment