दीवाली वीकेंड यानि कि बॉलीवुड का सबसे ज़्यादा कमाऊ वीकेंड। ऐसे में सबकी नज़रें थीं शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के स्कोर कार्ड पर। जहां दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में ज़्यादा कमाल नहीं दिखाया वहीं माना जा रहा था कि फिल्म दीवाली वीकेंड पर कमाएगी। और ऐसा हुआ भी। सोमवार को दोनों ही फिल्मों ने लगभग 17 करोड़ की कमाई की। और जहां शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के ओपनिंग स्कोर में काफी अंतर था वहीं अब दीवाली वीकेंड खत्म होते ही ये अंतर भी काफी कम रह गया है। Shivaay and Ae Dil Hai Mushkil Box office update पांच दिनों के दीवाली वीकेंड के बाद ऐ दिल है मुश्किल की कमाई है 66.38 करोड़। फिल्म की रोज़ की कमाई यूं रही - शुक्रवार - 13, शनिवार - 13, रविवार - 9, सोमवार - 17, मंगलवार - 13 करोड़। Filmibeat Hindi SHARE होम » बॉक्स ऑफिस #DiwaliWeekend: बॉक्स ऑफिस पर शिवाय वाली दीवाली Vs ऐ दिल है मुश्किल का पूरा Bill जानिए ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय का दीवाली स्कोर। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में लगभग बराबर पर आ चुकी हैं। Written by: Trisha Gaur | Wed, Nov 2, 2016, 19:50 [IST] दीवाली वीकेंड यानि कि बॉलीवुड का सबसे ज़्यादा कमाऊ वीकेंड। ऐसे में सबकी नज़रें थीं शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के स्कोर कार्ड पर। जहां दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में ज़्यादा कमाल नहीं दिखाया वहीं माना जा रहा था कि फिल्म दीवाली वीकेंड पर कमाएगी। और ऐसा हुआ भी। सोमवार को दोनों ही फिल्मों ने लगभग 17 करोड़ की कमाई की। और जहां शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के ओपनिंग स्कोर में काफी अंतर था वहीं अब दीवाली वीकेंड खत्म होते ही ये अंतर भी काफी कम रह गया है। Shivaay and Ae Dil Hai Mushkil Box office update पांच दिनों के दीवाली वीकेंड के बाद ऐ दिल है मुश्किल की कमाई है 66.38 करोड़। फिल्म की रोज़ की कमाई यूं रही - शुक्रवार - 13, शनिवार - 13, रविवार - 9, सोमवार - 17, मंगलवार - 13 करोड़। ["मेरी फिल्में 600 करोड़ कमा लें तो मैं भी खुद को आमिर खान मानूं"] वहीं पांच दिनों में शिवाय की कुल कमाई है 56 करोड़। फिल्म की रोज़ की कमाई यूं रही - शुक्रवार - 10, शनिवार - 10, रविवार - 8, सोमवार - 17 और मंगलवार 11 करोड़। Shivaay and Ae Dil Hai Mushkil Box office update अब माना जा रहा है कि दोनों ही फिल्में बुधवार को गिरा हुआ कलेक्शन देखेंगी। वहीं दोनों ही फिल्मों को धीरे धीरे मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है ऐसे में देखना है कि दोनों फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन कितना जाता है। देखिए बॉलीवुड के अब तक के सबसे बड़े दीवाली क्लैश और उनके नतीजे - अंदाज़ अपना अपना Vs सुहाग अंदाज़ अपना अपना Vs सुहाग नतीजा - सुहाग अंदाज़ अपना अपना जहां दर्शकों को पसंद नहीं आई वहीं सुहाग को लोगों ने आड़े हाथों लिया था। वजह साफ थी सुहाग एक मां बेटे की कहानी पर फोकस करती थी वहीं अंदाज़ अपना अपना हल्की फुल्की सी कॉमेडी थी पर रोमांस के तड़के के बिना। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे Vs याराना दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे Vs याराना नतीजा - कुछ कहने की ज़रूरत है?? अब आप ही सोचिए कि DDLJ जिसमें देश था, संस्कार थे, परिवार था उसके आगे एक एक्सट्रा मैरिटल अफेयर वाली फिल्म कौन देखता? भले ही उसमें ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ही क्यों ना हों! मोहब्बतें Vs मिशन कश्मीर मोहब्बतें Vs मिशन कश्मीर नतीजा - मोहब्बतें अब आप सोच कर देखिए मार धाड़, आतंकवाद जैसे भारी भरकम शब्द दीवाली की खुशियों के बीच? ज़ाहिर सी बात थी कि मोहब्बतें को जीतना ही था। डॉन Vs जानेमन डॉन Vs जानेमन नतीजा - डॉन अब यहां नतीजा थोड़ा गड़बड़ा गया लेकिन लोगों के पास ऑप्शन ही नहीं था। जानेमन शिरीष कुंदेर की फिल्म थी...वो फराह खान के पति...और उनकी बातों जैसी ही बेसिर पैर की फिल्म थी! ओम शांति ओम Vs सांवरिया ओम शांति ओम Vs सांवरिया नतीजा - ओम शांति ओम संजय लीला भंसाली ने जो रणबीर और सोनम के करियर के साथ यहां किया था ना उसकी कोई माफी नहीं है। इतना सुंदर कपल और इतनी बोरिंग फिल्म जो कि लव स्टोरी भी नहीं थी। कौन देखता! ऊपर से शाहरूख की पूरी मसाला फिल्म। मैं और मिसेज़ खन्ना Vs ब्लू मैं और मिसेज़ खन्ना Vs ब्लू नतीजा - ज़रा अगली तस्वीर में बताते हैं नतीजा इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया था। कारण था ब्लू तो देखने लायक थी ही नहीं और मैं और मिसेज़ खन्ना में बेसिर पैर की कॉमेडी, रोमांस, इमोशन, ड्रामा सब कुछ था। ऑल द बेस्ट ऑल द बेस्ट इस साल लोगों ने देखी थी ऑल दे बेस्ट। मैं और मिसेज़ खन्ना - ब्लू ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा था। पॉइंट बिल्कुल साफ था। लोगों का पूरा इंटरटेनमेंट ऑल द बेस्ट ने किया था। एक्शन रीप्ले Vs गोलमाल 3 एक्शन रीप्ले Vs गोलमाल 3 नतीजा - गोलमाल 3 हालांकि एक्शन रीप्ले में चलने वाले सारे लक्षण थे लेकिन फिल्म की कॉमेडी बिना किसी बात की निकली और ऐश्वर्या राय की ओवरएक्टिंग लोग झेल ही नहीं पाए। सन ऑफ सरदार Vs जब तक है जान नतीजा - दोनों फिल्मों ने बांटी दीवाली इसका कारण था कि दोनों ही फिल्में बेसिर पैर की थी। लेकिन दर्शकों के पास तीसरा कोई ऑप्शन नहीं था। इसलिए उन्होंने दोनों में से कोई एक चुन ली! वीर ज़ारा Vs ऐतराज़ वीर ज़ारा Vs ऐतराज़ नतीजा - वीर ज़ारा हालांकि ऐतराज़ ने भी अपने लिए काफी माहौल बना लिया था लेकिन वीर ज़ारा ने ये जंग जीती थी। पर लोगों ने ऐतराज़ भी बाद में देखी। क्योंकि दोनों ही फिल्मों का कंटेंट बेहतरीन था।
Wednesday, 2 November 2016
बॉक्स ऑफिस पर शिवाय वाली दीवाली Vs ऐ दिल है मुश्किल का पूरा Bill
दीवाली वीकेंड यानि कि बॉलीवुड का सबसे ज़्यादा कमाऊ वीकेंड। ऐसे में सबकी नज़रें थीं शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के स्कोर कार्ड पर। जहां दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में ज़्यादा कमाल नहीं दिखाया वहीं माना जा रहा था कि फिल्म दीवाली वीकेंड पर कमाएगी। और ऐसा हुआ भी। सोमवार को दोनों ही फिल्मों ने लगभग 17 करोड़ की कमाई की। और जहां शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के ओपनिंग स्कोर में काफी अंतर था वहीं अब दीवाली वीकेंड खत्म होते ही ये अंतर भी काफी कम रह गया है। Shivaay and Ae Dil Hai Mushkil Box office update पांच दिनों के दीवाली वीकेंड के बाद ऐ दिल है मुश्किल की कमाई है 66.38 करोड़। फिल्म की रोज़ की कमाई यूं रही - शुक्रवार - 13, शनिवार - 13, रविवार - 9, सोमवार - 17, मंगलवार - 13 करोड़। Filmibeat Hindi SHARE होम » बॉक्स ऑफिस #DiwaliWeekend: बॉक्स ऑफिस पर शिवाय वाली दीवाली Vs ऐ दिल है मुश्किल का पूरा Bill जानिए ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय का दीवाली स्कोर। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में लगभग बराबर पर आ चुकी हैं। Written by: Trisha Gaur | Wed, Nov 2, 2016, 19:50 [IST] दीवाली वीकेंड यानि कि बॉलीवुड का सबसे ज़्यादा कमाऊ वीकेंड। ऐसे में सबकी नज़रें थीं शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के स्कोर कार्ड पर। जहां दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में ज़्यादा कमाल नहीं दिखाया वहीं माना जा रहा था कि फिल्म दीवाली वीकेंड पर कमाएगी। और ऐसा हुआ भी। सोमवार को दोनों ही फिल्मों ने लगभग 17 करोड़ की कमाई की। और जहां शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के ओपनिंग स्कोर में काफी अंतर था वहीं अब दीवाली वीकेंड खत्म होते ही ये अंतर भी काफी कम रह गया है। Shivaay and Ae Dil Hai Mushkil Box office update पांच दिनों के दीवाली वीकेंड के बाद ऐ दिल है मुश्किल की कमाई है 66.38 करोड़। फिल्म की रोज़ की कमाई यूं रही - शुक्रवार - 13, शनिवार - 13, रविवार - 9, सोमवार - 17, मंगलवार - 13 करोड़। ["मेरी फिल्में 600 करोड़ कमा लें तो मैं भी खुद को आमिर खान मानूं"] वहीं पांच दिनों में शिवाय की कुल कमाई है 56 करोड़। फिल्म की रोज़ की कमाई यूं रही - शुक्रवार - 10, शनिवार - 10, रविवार - 8, सोमवार - 17 और मंगलवार 11 करोड़। Shivaay and Ae Dil Hai Mushkil Box office update अब माना जा रहा है कि दोनों ही फिल्में बुधवार को गिरा हुआ कलेक्शन देखेंगी। वहीं दोनों ही फिल्मों को धीरे धीरे मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है ऐसे में देखना है कि दोनों फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन कितना जाता है। देखिए बॉलीवुड के अब तक के सबसे बड़े दीवाली क्लैश और उनके नतीजे - अंदाज़ अपना अपना Vs सुहाग अंदाज़ अपना अपना Vs सुहाग नतीजा - सुहाग अंदाज़ अपना अपना जहां दर्शकों को पसंद नहीं आई वहीं सुहाग को लोगों ने आड़े हाथों लिया था। वजह साफ थी सुहाग एक मां बेटे की कहानी पर फोकस करती थी वहीं अंदाज़ अपना अपना हल्की फुल्की सी कॉमेडी थी पर रोमांस के तड़के के बिना। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे Vs याराना दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे Vs याराना नतीजा - कुछ कहने की ज़रूरत है?? अब आप ही सोचिए कि DDLJ जिसमें देश था, संस्कार थे, परिवार था उसके आगे एक एक्सट्रा मैरिटल अफेयर वाली फिल्म कौन देखता? भले ही उसमें ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ही क्यों ना हों! मोहब्बतें Vs मिशन कश्मीर मोहब्बतें Vs मिशन कश्मीर नतीजा - मोहब्बतें अब आप सोच कर देखिए मार धाड़, आतंकवाद जैसे भारी भरकम शब्द दीवाली की खुशियों के बीच? ज़ाहिर सी बात थी कि मोहब्बतें को जीतना ही था। डॉन Vs जानेमन डॉन Vs जानेमन नतीजा - डॉन अब यहां नतीजा थोड़ा गड़बड़ा गया लेकिन लोगों के पास ऑप्शन ही नहीं था। जानेमन शिरीष कुंदेर की फिल्म थी...वो फराह खान के पति...और उनकी बातों जैसी ही बेसिर पैर की फिल्म थी! ओम शांति ओम Vs सांवरिया ओम शांति ओम Vs सांवरिया नतीजा - ओम शांति ओम संजय लीला भंसाली ने जो रणबीर और सोनम के करियर के साथ यहां किया था ना उसकी कोई माफी नहीं है। इतना सुंदर कपल और इतनी बोरिंग फिल्म जो कि लव स्टोरी भी नहीं थी। कौन देखता! ऊपर से शाहरूख की पूरी मसाला फिल्म। मैं और मिसेज़ खन्ना Vs ब्लू मैं और मिसेज़ खन्ना Vs ब्लू नतीजा - ज़रा अगली तस्वीर में बताते हैं नतीजा इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया था। कारण था ब्लू तो देखने लायक थी ही नहीं और मैं और मिसेज़ खन्ना में बेसिर पैर की कॉमेडी, रोमांस, इमोशन, ड्रामा सब कुछ था। ऑल द बेस्ट ऑल द बेस्ट इस साल लोगों ने देखी थी ऑल दे बेस्ट। मैं और मिसेज़ खन्ना - ब्लू ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा था। पॉइंट बिल्कुल साफ था। लोगों का पूरा इंटरटेनमेंट ऑल द बेस्ट ने किया था। एक्शन रीप्ले Vs गोलमाल 3 एक्शन रीप्ले Vs गोलमाल 3 नतीजा - गोलमाल 3 हालांकि एक्शन रीप्ले में चलने वाले सारे लक्षण थे लेकिन फिल्म की कॉमेडी बिना किसी बात की निकली और ऐश्वर्या राय की ओवरएक्टिंग लोग झेल ही नहीं पाए। सन ऑफ सरदार Vs जब तक है जान नतीजा - दोनों फिल्मों ने बांटी दीवाली इसका कारण था कि दोनों ही फिल्में बेसिर पैर की थी। लेकिन दर्शकों के पास तीसरा कोई ऑप्शन नहीं था। इसलिए उन्होंने दोनों में से कोई एक चुन ली! वीर ज़ारा Vs ऐतराज़ वीर ज़ारा Vs ऐतराज़ नतीजा - वीर ज़ारा हालांकि ऐतराज़ ने भी अपने लिए काफी माहौल बना लिया था लेकिन वीर ज़ारा ने ये जंग जीती थी। पर लोगों ने ऐतराज़ भी बाद में देखी। क्योंकि दोनों ही फिल्मों का कंटेंट बेहतरीन था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment